श्री साईं सच्चरित्र संदेश

"तुम्हें अपने शुभ अशुभ कर्मो का फल अवश्य ही भोगना चाहिए I यदि भोग अपूर्ण रह गया तो पुनजन्म धारण करना पड़ेगा, इसलिये मृत्यु से यह श्रेयस्कर है कि कुछ काल तक उन्हें सहन कर पूर्व जन्मों के कर्मों का भोग समाप्त कर सदेव के लिये मुक्त हो जाओ" I


"जो मुझे प्रेम से पुकारता है उसके सन्मुख मै अवलिम्ब प्रगट हो जाता हूँ" |

Tuesday, July 21, 2015

Guru Purnima Celebrations - 2015














ऊँ साईं राम । 

सभी  भक्तों को  एक  विशेष  सूचना ।
 
गुरु  पूर्णिमा के  पुनीत   अवसर पर दिनांक 27 जुलाई से 1 अगस्त तक पूज्य संत विवेक जी के मार्ग दर्शन में एक सप्ताह तक आत्म बोध धयान शिविर का आयोजन  किया जा रहा है । इस शिविर में असाध्य रोगों की चिकित्सा हीलिंग पद्धति के द्वारा  चंद्रमा की  किरणों से भी  की  जायेगी ।जो  कि एक  पुरातन काल  की  पद्धति  है ।
 
जो भी सज्जन इस शिविर में भाग लेने के लिए इक्षु हैं कृपया अपना रजिस्ट्रेशन साईं बाबा मंदिर गुलर घाटी रोड नकरौदा बालावाला देहरादून में  करवाने का प्रयास  करें ।
 
संपर्क  सूत्र  9412054471

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.