साई बाबा वास्तव मे कलियुग के भगवान हैं । कोई विश्वास करे न करे लेकिन  मेरे लिये तो बाबा भगवान ही हैं । शायद बाबा का मूल मंत्र इसी लिये श्रद्धा  और सबुरी है । उन्होने तो अपने भक्तो के कल्याण के लिये ही शायद इस मंत्र  से दीक्षित करने की दिशा दी होगी । मेरे साथ भी बाबा ने दो माह के अन्तराल  मे ही ऐसा चमत्कार दिखाया की मेरे विश्वास की नीव ही बाबा ने पक्की कर दी ।  मैं    देहरादून मे बाला वाला ग्राम का रहने वाला हू । मैं विन्द्लास  फार्मा मे सर्विस करता था । वेतन भी बहुत अच्छा मिलता था । लेकिन मैं  देहरादून मे ही घर के पास  सर्विस करने से संतुष्ट नही था ,जबकि मुझे मेरे  साथ वाले बहुत ही लक्की कहते थे , क्योकी एजुकेशन पूरी करने के बाद घर के  पास ही इतने अच्छे वेतन की सर्विस जो मिल गयी थी । 
मैं देहरादून से बाहर  जाकर सर्विस करना चाहता था । हमारे घर से दो -तीन किलोमीटर की दूरी पर  ग्राम नकरोन्दा-बाला वाला मे गुलर घाटी  मार्ग पर शिरडी साई बाबा का  मन्दिर है । अक्सर गुरुवार के दिन मैं मन्दिर जाता ही था । एक दिन मेरे मन  मे आया की मैं बाबा से ही कही घर से बाहर की सर्विस के लिये मन्नत करलू ।  एक गुरुवार को मैने बाबा से प्रार्थना की , यदि बाबा आपने मेरी सर्विस  देहरादून से बाहर लगवा दी तो मैं आपके मन्दिर मे प्रसाद अर्पण करूँगा  ।
 इस बीच मुझे चार -पाच स्थानों के बहुत अच्छे जोब् ओफर भी मिल चुके थे ।  परन्तु मैं तो देहरादून से बाहर ही सर्विस चाह रहा था । मुझे लगा शायद बाबा  अपने प्रति श्रद्धा और सबुरी  की परीक्षा ले रहे हैं । लेकिन मुझे तो बाबा  पर पूर्ण श्रद्धा थी । ठीक उसी समय हिमाचल प्रदेश मे एक फार्मा कम्पनी मे  नियुक्ति हेतु विज्ञापन निकला और मैने आवेदन कर दिया । बाबा की कृपा देखिये  की मुझे  कम्पनी द्वारा साक्षात्कार हेतु बुला लिया गया । बाबा के  आशीर्वाद से मैं दो माह के अन्दर ही देहरादून से  बाहर हिमाचल प्रदेश मे एक  बहुत अच्छी सर्विस पा गया । ऐसा बहुत ही कम देखा गया है जब एक साधारण  व्यक्ति इस प्रकार का प्रयास करे और उसकी मेहनत सफल हो जाये । ये तो बाबा  ही हैं जो अपने भक्तो की हर मनोकामना को पूर्ण करते हैं । विशेष कर इस  मन्दिर मे स्थित गुरु स्थान का तो बहुत ही anokhaa  महत्व है जहा बाबा अपने  भक्तो की मनोकामना को पूर्ण कर आशीर्वाद देते  हैं । 
ऋषि चन्दोला-बाला  वाला ,देहरादून  
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.