श्री साईं सच्चरित्र संदेश

"तुम्हें अपने शुभ अशुभ कर्मो का फल अवश्य ही भोगना चाहिए I यदि भोग अपूर्ण रह गया तो पुनजन्म धारण करना पड़ेगा, इसलिये मृत्यु से यह श्रेयस्कर है कि कुछ काल तक उन्हें सहन कर पूर्व जन्मों के कर्मों का भोग समाप्त कर सदेव के लिये मुक्त हो जाओ" I


"जो मुझे प्रेम से पुकारता है उसके सन्मुख मै अवलिम्ब प्रगट हो जाता हूँ" |

Tuesday, May 5, 2015

ऊँ साईं राम सभी साईं भक्तों को सादर निमंत्रण - 24 मई से 28 मई 2015


ऊँ साईं राम सभी साईं  भक्तों को  सादर  निमंत्रण 
 साईं बाबा मंदिर, गुलर घाटी रोड, नकरौदा, बालावाला, देहरादून में  प्रथम स्थापना दिवस समारोह दिनांक  30 मई 2015 को सभी भक्तोके  सहयोग से  मनाया जा रहा है ।
********************************************** 
  • 24 मई से  28 मई 2015 तक  हीलिंग  योग के  शिवका आयोजन भी किया जा रहा है । इस  शिविर का आयोजन  परम पूज्य  संत विवेक  जी  के  मार्ग  दर्शन  में  एक सप्ताह  तक  चलेगा ।
  • 29 मई को  बाबा की  पालकी  व संध्या  को एक विचार  गोष्ठी  का आयोजन किया जा सकता है ।
    विषय  साईं  ही क्यों?
  • 30 मई को  6:30 से  बाबा  का दुग्धाभीषेक  व मंगल  स्नान   बाबा के  विशाल  सिंहासन  का  पूजन  अर्पण व शिरिगार आरती ।

    दोपहर   12 बजे से 12:30  तक  मध्याह्न  आरती  तत्पश्चात  विशाल  भंडारा । आप सब  अपने अपने  परिवार  व ईष्ट  मित्रों  सहित  बाबा  का आशीर्वाद प्राप्त कर  पुण्य  के  भागी बने । 


    उपरोक्त  कार्यक्रम  में शामिल होने के लिए आप सब आमन्त्रित  हैं ।

    Sai Bhakt Devendra Bhatt - +91 94120 54471