श्री साईं सच्चरित्र संदेश

"तुम्हें अपने शुभ अशुभ कर्मो का फल अवश्य ही भोगना चाहिए I यदि भोग अपूर्ण रह गया तो पुनजन्म धारण करना पड़ेगा, इसलिये मृत्यु से यह श्रेयस्कर है कि कुछ काल तक उन्हें सहन कर पूर्व जन्मों के कर्मों का भोग समाप्त कर सदेव के लिये मुक्त हो जाओ" I


"जो मुझे प्रेम से पुकारता है उसके सन्मुख मै अवलिम्ब प्रगट हो जाता हूँ" |

Thursday, June 30, 2022

Saisthanam - 2022

  

साईं स्थानम साईं मंदिर गुलरघाटी रोड नकरौंदा देहरादून में दिनांक 29 व 30  को साईं बाबा की मूर्ति स्थापना के अष्टम स्थापना दिवस के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम किया गया। 


29 को साईं पालकी शोभायात्रा निकाली गई जिसमें स्थानीय भक्तों के द्वारा महिलाओं ने कलश यात्रा में सहयोग प्रतिभाग किया। शोभा यात्रा के मंदिर में पहुचने पर वहां उपस्थित भक्तों ने नारियल फोड़ कर बाबा की पालकी का स्वागत किया जिसमें मंदिर के ट्रस्टी सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। संध्या आरती के पश्चात श्री साईं ज्ञानेश्वरी ग्रन्थ का संगीत मय पारायण जाने माने बाबा के साईं भक्त श्री राकेश जुनेजा जी व उनके साथियों द्वारा किया गया समस्त उपस्थित साईं भक्तों को मंत्र मुग्ध कर इस कार्यक्रम का समापन हुआ तत्पश्चात क्षेत्र विशाल भंडारे का आयोजन किया गया ।

दिनांक 30 को प्रातः 5 बजे बाबा की कांकड़ आरती व मंगल स्नान किया गया । समस्त साईं परिवार को सूक्ष्म जलपान के पश्चात प्रसिद्ध साईं भजन गायक श्री देवेन्द्र रावत जी के द्वारा साईं बाबा के भजनों का गुणगान किया गया समस्त श्रद्धालुओं को भावविभोर कर सबको नृत्य करने के लिए उत्साहित कर दिया। बाबा के भजनों का समस्त भक्तों ने आनन्द लिया। मंदिर में भक्तों व क्षेत्र के समस्त नागरिकों के लिए चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक माननीय बृजभूषण गैरोला जी के कर कमलों से हुआ। कुछ समय विधायक जी ने भी बाबा के दरबार में हाजिरी लगाने के बाद साईं भजनों का आनंद लिया। दोपहर  मध्याह्न आरती के पश्चात विशाल भंडारेका आयोजन किया गया विधायक श्री बृजभूषण गैरोला जी ने भी भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर बाबा का आशीर्वाद लिया। 

समस्त कार्य क्रम का संचालन व योगदान  सर्व श्री भरत सिंह नेगी, सतीश सकलानी, मनीष शर्मा, प्रमोद राणा,व विशेष सहयोग  डा राजेश भट्ट तथा विजय शर्मा जी, एडवोकेट राजीव आचार्य,एडवोकेट आर एस राघव, राजेश शुक्ला, आर्किटेक्ट गौरव वर्मा , किशोर गिरी श्रीमति सुरेखा चावला आदि का रहा।