श्री साईं सच्चरित्र संदेश

"तुम्हें अपने शुभ अशुभ कर्मो का फल अवश्य ही भोगना चाहिए I यदि भोग अपूर्ण रह गया तो पुनजन्म धारण करना पड़ेगा, इसलिये मृत्यु से यह श्रेयस्कर है कि कुछ काल तक उन्हें सहन कर पूर्व जन्मों के कर्मों का भोग समाप्त कर सदेव के लिये मुक्त हो जाओ" I


"जो मुझे प्रेम से पुकारता है उसके सन्मुख मै अवलिम्ब प्रगट हो जाता हूँ" |

Monday, July 15, 2019

Guru Purnima Celebrations 2019

ऊँ साई राम जी ।
समस्त साँईं परिवार को हार्दिक निमंत्रण है अपने ईष्ट मित्रों सहित कल 16 जुलाई मंगल वार को गुरूपूर्णीमा के अवसर पर बाबा का दुग्धाभीषेक व मंगल स्नान प्रातः 6 बजे से होगा जो भी भक्त गण बाबा के स्नान मे सम्मिलित होना चाहते हैं वे एक शीशी गुलाब  जल व दूध लाने की कृपा करें तथा मंगल स्नान के बाद साई ज्ञानेश्वरी पारायण व साई चरित्र पारायण किया जायेगा 
सभी  उपस्थित भक्तों के लिए नाश्ता प्रसाद ग्रहण करने की व्यवस्था की गई है । दोपहर आरती के पश्चात बाबा का विशाल भंडारा साई इच्छा तक है ।

ऊँ साई राम