दिनाँक २६ अगस्त। पाकिस्तान के बॉर्डर पर आतंकवादियों के साथ लड़ते हुए घायल होने वाले आर्मी के ऑफिसर को सिद्ध पीठ साईं स्थानम् साईं मंदिर गुलारघाटी रोड नकरोंदा में पहुँचने पर महंत अनुपमा गिरी जी द्वारा सम्मानित किया गया। श्रावण मास के अवसर पर १७ अगस्त से २७ अगस्त तक साईं स्थानम् साईं मंदिर शिव महापुराण का किया जा रहा है। व्यास पीठ से महंत अनुपमा गिरी जी द्वारा आये हुए सभी श्रद्धालुओं को शिव पुराण के महत्व को बताते हुए कहा की आप लोग जिस प्रकार से शान्तिपूर्वक कर रहे हैं इसमें कहीं न कही हमारे देश की सीमाओं पर तैनात मेजर आकाश जैसे जुझारू अफसरों व जवानों का योगदान है ,तभी हम यहाँ बैठ कर शान्ति पूर्वक इस शिव महापुराण श्रवण कर रहे हैं।
२२ जुलाई २०१५ को पाकिस्तान के तंगधार बॉर्डर पर २६ राजपूत के मेजर आकाश को प्रातः 4 बजे आतंकवादियों के बॉर्डर क्रॉस करने की सूचना उनके साथ ड्यूटी पर तैनात दो जवानो ने दी होशियारी दिखाते हुए मेजर आकाश ने अपने जवानो को निर्देश दिया की आतंकवादियों को अपनी पोस्ट तक आने के लिए समय लगेगा इसके लिए उन्हें उनकी पूरी जानकारी मिलने तक इन्तज़ार करना पड़ेगा। सायं लगभग ४ बजे मेजर आकाश को उनके यूनिट के सी ओ ने आतंकवादियों की लोकेशन के बारे में बताया की जिस पोस्ट की ओर वे लाइन ऑफ़ कंट्रोल क्रॉस करके आ रहे हैं वहाँ पर जा कर मोर्चा संभालो।
लगभग सांय ६ बजे आतंकवादियों ने मेजर आकाश व उनके साथ दो जवानो पर गोलियाँ चलानी शुरू कर दी। जबाबी कार्यवाही करते हुए मेजर आकाश ने भी बड़ी मुस्तैदी के साथ उनकी गोलियों का जबाब दिया। इसी बीच मेजर आकाश के बाएं पैर पर घुटने के ऊपर गोली लग कर आर पार हो गयी अँधेरे में लड़ते लड़ते कुछ ही देर के बाद आतंकवादियों ने ग्रिनेड से अटैक कर दिया और गोली से घायल मेजर आकाश के दाहिने हाथ में ग्रिनेड का स्प्रिंटर लग गया इनके साथ एक जवान के भी कंधे के ऊपर गोली लगी और वे भी घायल हो गए कुछ ही देर में जब आतंकवादियों पता चला की उन्होंने अटैक में भारतीय जवानो को मार दिया और आगे बढ़ने लगे तो मेजर आकाश ने चार में से दो आतंकवादियों को वहीं पर ढेर कर दिया ,सांय ६ बजे से रात १० बजे तक चार घंटे चली इस मुठभेड़ में अपनी घायल स्थिति में अपने कमांडर को सूचना दी और अपनी पोस्ट से एक जवान के कंधे पर हाथ रख कर लगभग तीन घंटे में अपनी पोस्ट से ३ किलोमीटर दूर बेस में चलकर पहुंचा।
साईं बाबा के आशीर्वाद व् आप सब की दुआओं के कारण आज हम मेजर आकाश को यहाँ पहुँचने पर सम्मानित कर रहे हैं और हम सबके लिय ये आज का दिन बहुत ही गौरव शाली है कि हम देश की सीमा पर तैनात ऐसे अफसर को अपने सामने देख रहे हैं जिन्होंने घायल होने की स्थिति में आतंकवादियों के मंसूबे समाप्त कर दिए। इस अवसर पर साईं मंदिर के ट्रस्टी श्री देवेन्द्र भट्ट,राम कुमार अग्रवाल ,रमेश चन्द्र अधिकारी, बचन सिंह पवार , गणेश प्रसाद तिवारी ,एम एस रावत, के बी चंद, पुष्कर सिंह रावत ,कल्पना भट्ट ,राजेश्वरी रौतेला और बहुत बड़ी संख्या में श्रध्दालू महिलाओ की उपस्थिति रही।
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.