श्री साईं सच्चरित्र संदेश

"तुम्हें अपने शुभ अशुभ कर्मो का फल अवश्य ही भोगना चाहिए I यदि भोग अपूर्ण रह गया तो पुनजन्म धारण करना पड़ेगा, इसलिये मृत्यु से यह श्रेयस्कर है कि कुछ काल तक उन्हें सहन कर पूर्व जन्मों के कर्मों का भोग समाप्त कर सदेव के लिये मुक्त हो जाओ" I


"जो मुझे प्रेम से पुकारता है उसके सन्मुख मै अवलिम्ब प्रगट हो जाता हूँ" |

Tuesday, June 2, 2015

साईं बाबा मंदिर गुलर घाटी रोड नकरौंदा में प्रथम स्थापना दिवस समारोह दिनांक 30 मई को....


साईं बाबा  मंदिर गुलर घाटी रोड नकरौंदा में प्रथम स्थापना दिवस समारोह दिनांक 30 मई को बाबा के  मंगल  स्नानकी  कुछ  झलकियाँ ।

इस  अवसर पर दिनांक 24 मई से 28 मई तक  योग  धयान शिविर  व असाध्य रोगों से छुटकारा पाने के लिए  हीलिंग  योग  की  क्रिया  शिरि  संत विवेक जी के  दवारा  सिखाई  गयी ।

29th  मई को  बाबा की पालकी  लक्षमण  सिध्द  मंदिर  से  चलकर  साईं बाबा के  मंदिर में  पहुंची । शाम को  बाबा की  भजन संध्या  का आयोजन किया गया ।



30 मई को सुबह  6:30 से बाबा का दुग्धाभीषेक व मंगल स्नान बाबा के  भक्तों ने  कराया । उसके पश्चात  बाबा के  विशाल सिंहासन का पूजन व अर्पण  राकेश  जुनेजा  के  दवारा  किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में  मुंबई  से  शिरि  महेंद्र  सिन्हा  जी , शिरि संत  विवेक जी,  साईं  सुमिरन टाईम्स  की मुख्य  सम्पादक  अनजू टंडन,   कृष्ण  पेटवाल  जी,  भरत सिंह  नेगी,  सतीश  सकलानी, एडवोकेट  राजीव  आचार्य,  कवीन्द्र  ईष्टवाल, देवेन्द्र  बहुगुणा,   रामकुमार  अग्रवाल ,अमित  शर्मा,  शशांक  भट्ट, धीर सिंह,  ग्राम  परधान शबनम थापा,  जिला  पंचायत सदस्य  हेमा पुरोहित , पुष्पा  बडथवाल, गौरी तोमर आदि  उपस्थित रहे ।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.