
२२ जुलाई २०१५ को पाकिस्तान के तंगधार बॉर्डर पर २६ राजपूत के मेजर आकाश को प्रातः 4 बजे आतंकवादियों के बॉर्डर क्रॉस करने की सूचना उनके साथ ड्यूटी पर तैनात दो जवानो ने दी होशियारी दिखाते हुए मेजर आकाश ने अपने जवानो को निर्देश दिया की आतंकवादियों को अपनी पोस्ट तक आने के लिए समय लगेगा इसके लिए उन्हें उनकी पूरी जानकारी मिलने तक इन्तज़ार करना पड़ेगा। सायं लगभग ४ बजे मेजर आकाश को उनके यूनिट के सी ओ ने आतंकवादियों की लोकेशन के बारे में बताया की जिस पोस्ट की ओर वे लाइन ऑफ़ कंट्रोल क्रॉस करके आ रहे हैं वहाँ पर जा कर मोर्चा संभालो।