श्री साईं सच्चरित्र संदेश

"तुम्हें अपने शुभ अशुभ कर्मो का फल अवश्य ही भोगना चाहिए I यदि भोग अपूर्ण रह गया तो पुनजन्म धारण करना पड़ेगा, इसलिये मृत्यु से यह श्रेयस्कर है कि कुछ काल तक उन्हें सहन कर पूर्व जन्मों के कर्मों का भोग समाप्त कर सदेव के लिये मुक्त हो जाओ" I


"जो मुझे प्रेम से पुकारता है उसके सन्मुख मै अवलिम्ब प्रगट हो जाता हूँ" |

Saturday, December 5, 2015

"महशूर होना पर मगरूर न होना, कामयाबी के लिए कभी चूर 

न होना...मिल जायेगी आपको खुशिया सारी यही पर, सिर्फ साईं जी

से कभी दूर मत होना" ...  प्रेम से बोलो... दिल से बोलो... भक्ति भाव से 

बोलो... "ॐ साईं राम"


Wednesday, October 14, 2015

Shirdi Saibaba Maha Samadhi

बाबा के दिन बृहस्पतिवार के साथ साथ इंग्लिश कैलेंडर के अनुसार बाबा की पुण्य तिथि भी है। अब से 97 वर्ष पूर्व 15 अक्टूबर 1918 को दोपहर २बजकर ३० मिनट पर बाबा ने महासमाधि ली थी। सभी से अनुरोध है कि  साई सत्चरित्र में बाबा की महा समाधी का वर्णन अध्याय 42 और 43- 44 अवश्य पढ़ें।
 
यह वर्ष एक और तरह से भी महत्वपूर्ण है। इस वर्ष हिंदी तिथि के अनुसार भी बाबा का महासमाधि दिवस विजय दशमी, बृहस्पतिवार को ही पड़ रहा है।

 ॐ साई राम

Friday, September 11, 2015

Sai Siddha Mantra






Wednesday, August 26, 2015

श्रावण मास के अवसर पर १७ अगस्त से २७ अगस्त तक साईं स्थानम् साईं मंदिर शिव महापुराण का किया जा रहा है।



दिनाँक २६  अगस्त। पाकिस्तान के बॉर्डर पर आतंकवादियों के साथ लड़ते हुए घायल होने वाले आर्मी के ऑफिसर को सिद्ध पीठ साईं स्थानम् साईं मंदिर गुलारघाटी रोड नकरोंदा में पहुँचने पर महंत अनुपमा गिरी जी द्वारा सम्मानित किया गया। श्रावण  मास के अवसर पर १७ अगस्त से २७ अगस्त तक साईं स्थानम् साईं मंदिर  शिव महापुराण का  किया जा रहा है।  व्यास पीठ से महंत अनुपमा गिरी जी द्वारा आये हुए सभी श्रद्धालुओं को शिव पुराण के महत्व को बताते हुए कहा की आप लोग जिस प्रकार से शान्तिपूर्वक  कर रहे हैं इसमें कहीं कही हमारे देश की सीमाओं पर तैनात मेजर आकाश जैसे जुझारू अफसरों   जवानों का योगदान है ,तभी हम यहाँ बैठ कर शान्ति पूर्वक इस शिव महापुराण श्रवण कर रहे हैं। 


२२ जुलाई २०१५ को पाकिस्तान के तंगधार बॉर्डर पर २६ राजपूत के मेजर आकाश को प्रातः 4 बजे आतंकवादियों के बॉर्डर क्रॉस  करने की सूचना उनके साथ ड्यूटी पर तैनात दो जवानो ने दी होशियारी दिखाते हुए मेजर आकाश ने अपने जवानो को निर्देश दिया की आतंकवादियों को अपनी पोस्ट तक आने के लिए समय लगेगा इसके लिए उन्हें उनकी पूरी  जानकारी मिलने तक इन्तज़ार करना पड़ेगा। सायं लगभग बजे मेजर आकाश को  उनके यूनिट के सी ने आतंकवादियों की लोकेशन के बारे में बताया की  जिस पोस्ट की ओर वे  लाइन ऑफ़ कंट्रोल क्रॉस करके   रहे हैं वहाँ पर जा कर मोर्चा संभालो।   


Sunday, August 9, 2015

शिव पुराण का आयोजन दिनांक 17 अगस्त से 27 अगस्त तक किया जा रहा है ।

शिरडी साईं बाबा के  आशीर्वाद से  साईं  स्थानम साईं मंदिर गुलर घाटी रोड नकरौदा बालावाला देहरादून में  श्रावन  मास के  उपलक्ष्य में  समस्त   भक्तों के  कळयाण हेतु  शिव पुराण  का आयोजन दिनांक 17 अगस्त  से  27 अगस्त  तक  किया जा रहा है । इस  कार्यक्रम में  शामिल होकर  पुण्य  के  भागी बने ।  आप  सब अपने  परिवार  व ईष्ट मित्रों सहित  आमंत्रित  हैं ।